IPL 2021 RCB vs SRH: Glenn Maxwell slams 59 runs with 3 sixes and 5 Fours | वनइंडिया हिंदी

2021-04-14 76

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 2016 के बाद पहला अर्धशतक लगाया, 40 आईपीएल पारियों के बाद मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतक निकला


Glenn Maxwell's impressive fifty helps RCB post 149. RCB must be happy right now with their ₹14.23 crore purchase. Maxwell didn't hit a six the entire tournament last year and didn't hit a single fifty for the last 5 years.splendid bowling performance from Sunrisers Hyderabad saw them restrict Royal Challengers Bangalore to a 149 for 8 with Jason Holder and Rashid Khan sharing 5 wickets between themselves.

#IPL2021 #RCBvsSRH #GlennMaxwell